18-20घंटे विद्युत कटौती से जनता बोल उठी है त्राहि-त्राहि, सांसद विधायकों की तरह अधिकारी भी कर रहे हैं बाय बाय टाटा
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में धुआंधार हो रहे विद्युत कटौती से जिले की जनता त्राहि-त्राहि बोल उठी है। विद्युत कटौती के विषय पर सांसद विधायकों का न तो बयान आ रहा है। नहीं किसी अधिकारी का इस ओर ध्यान है। इस भीषण गर्मी में 10:00 बजे के बाद 38 से 40 डिग्री तापमान हो जा रहा है। सड़कों पर निकलना शरीर जलाने जैसा तपन पड़ रहा है। वहीं घरों में रहने पर भीषण गर्मी की वजह से प्राण निकलने जैसा महसूस हो रहा है।चुनाव से पूर्व विद्युत आपूर्ति ठीक-ठाक चल रहा था। परंतु चुनाव बीतने के साथ ही विद्युत विभाग को कौन सा रोग पकड़ लिया। कि आपूर्ति व्यवस्था इतना अधिक चरमरा गई है। यह समझ से परे हो गया है।
इस समय महीनों से बिजली 3 से 4 घंटे मिल रही है। जिससे घरों में रखा बैटरी भी चार्ज नहीं हो पा रहा है। अब तो लोग यह भी कहना शुरू कर दिए हैं। कि अप्रैल महीने में जितना अधिक बिजली कटौती हो रहा है। आज से पहले इतना अधिक कटौती कभी नहीं हुआ था। यह क्यों हो रहा है? यह तो शासन सत्ता में बैठे लोग ही बता पाएंगे। लेकिन इतना तो सच है इन लोगों से मिलनाअब इतना आसान नहीं रहा। जितना चुनावी कार्यकाल में न चाहते हुए भी इन्हीं लोगों का ही दर्शन मिलता रहता है। इन लोगों का दर्शन चुनाव बाद क्या धोखा देने वाला ही होता है? अब तो लोग व्यंग भी कसना शुरू कर दिए हैं कि घबराए नहीं यह देश के सोए हुए करोड़ों हिंदुओं को जगाने के लिए विद्युत कटौती हो रहा है। विद्युत कटौती का सबसे अधिक असर करमा ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है।
Up18 news report by Anand Prakash Tiwari / chandra mohan Shukla