Friday, August 29, 2025

अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष बने अजीत रावत

करमा /सोनभद्र( बी एन यादव /चन्द्र मोहन शुक्ल)

राबर्ट्सगंज नगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को बताया कि भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव जी द्वारा पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया गया कि जिला मंत्री अजीत रावत को अनुसूचित मोर्चा का क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाया गया जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों में हर्ष का माहौल हो गया। भा ज पा जिलाध्यक्ष श्री चौबे ने अजीत रावत को नए संगठन के पद को लेकर जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए विस्तारपूर्वक समझाया श्री चौबे ने बताया कि संगठन ने उस व्यक्ति को दायित्व सौंपा है जो व्यक्ति मेस्तर समाज के गरीब मां की कोख से पैदा हुआ है। और पार्टी के सभी कार्यों को बड़ी ही मेहनत व लगन के साथ निर्वहन करते हुए सामान्य परिवार से इस मुकाम तक पहुंचा है। अजीत रावत आज अपने मेहनत व लगन के बल पर भाजपा काशी क्षेत्र अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाए गए है। श्री रावत को क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं द्वारा उनका माल्यार्पण व अभिवादन कर मिठाई खिलाई गई । आगे जिलाध्यक्ष श्री चौबे ने बताया कि अनुसूचित जनजाति मोर्चा का शारदा खरवार को क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनको भी ढेर सारी बधाइयां व शुभकामनाएं दी।

ज्ञात हो कि कोविड19 की महामारी में श्री रावत सेवा प्रमुख के नाते पूरे जनपद के लोगो को उन दिनों सहयोग प्रदान किये जिस समय लोग अपने घरों से बाहर निकलने में डरते थे उस महामारी में लोगो को आवश्यक आवश्यकता की सामानों को जन जन तक पहुचाया ।

इस मौके पर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा डॉ धर्मवीर तिवारी, माध्यमिक शिक्षक महासभा के वाराणसी मंडल प्रभारी उमाकांत मिश्र डाक्टर प्रसन्न पटेल राजेश कुमार मिश्र कमलेश चौबे संतोष शुक्ला मनीष अभिषेक अमन वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir