हाईवे पर अनियंत्रित होकर अमरुद लदी पिकअप जीप पलटी
रोहनिया – लठिया बाईपास स्थित ओभर बृज के पास मोहनसराय से रामनगर जाने वाली हाईवे पर बृहस्पतिवार को सुबह लगभग 6 बजे अमरुद लदी पिकअप जीप अनियंत्रित होकर पलट गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजातालाब मंडी से अमरूद लादकर मोहनिया बिहार के लिए जा रही पिकअप जीप लठिया ओभर बृज के पास सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे जा पलटी जिससे बिजली का खंभा भी टूट गया।और पिकअप जीप पर लदे हुए अमरुद भी बिखर गए।जीप पर सवार मोहनिया बिहार निवासी दीपू यादव को हल्की चोटें आयी।जिसके दौरान चालक मौके से फरार हो गया।