श्री सिद्धेश्वर महादेव सेवा संस्थान ने मनाया हनुमान जन्मोत्सव
सोनभद्र
घोरावल ब्लॉक अंतर्गत महुआंव पाण्डेय गांव स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव सेवा संस्थान द्वारा संचालित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में स्थित श्री संकटमोचन हनुमान जी के जन्मोत्सव का कार्यक्रम शनिवार को मनाया गया। सर्व प्रथम आचार्य श्यामधर द्विवेदी व शिवम् धर द्विवेदी व आलोक धर द्विवेदी द्वारा यजमान एवं कार्यक्रम के मुख्य आयोजक चन्द्र शेखर पाण्डेय ने सविधि पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। आचार्यों ने विधिवत मंत्रोच्चार करते हुए पूजन कराया । तत्पश्चात ब्रह्मा बाबा के पुजारी नारायण धर द्विवेदी ने सहयोगी राम जी धर द्विवेदी के साथ हनुमान चालीसा व सुन्दर काण्ड का पाठ सस्वर किया गया।पाठ उपरांत आरती व प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रेरित धर द्विवेदी व प्रज्ज्वल धर द्विवेदी ब्रह्मादेव शुक्ल राम अनुज धर द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।