Friday, August 29, 2025

महाविद्यालय में महिला सशक्तिकरण पर हुआ सेमिनार का आयोजन

महाविद्यालय में महिला सशक्तिकरण पर हुआ सेमिनार का आयोजन

शिक्षित,स्वावलंबी,आत्मनिर्भर बने छात्राएं-डॉ अनीता शुक्ला अधिशासी अधिकारी रेनुकूट नगर पंचायत

सोनभद्र,

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में मिशन शक्ति के तृतीय चरण के कार्यक्रमों के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा व स्वावलंबन विषय पर ऑफलाइन सेमिनार का सुंदर आयोजन गुरुवार को किया गया।सेमिनार का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ अनीता शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि डॉ राधाकांत पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती जी के पूजन के साथ किया गया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की सुंदर एवं अभिनव प्रस्तुति महाविद्यालय की छात्राओं कुमारी प्रज्ञा मिश्रा,गरिमा सिंह,आशा एवं आंचल के द्वारा किया गया।इसी क्रम में मिशन शक्ति कार्यक्रम के संयोजक डॉ संतोष कुमार सैनी द्वारा पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि डॉ अनीता शुक्ला,अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत रेणुकूट का स्वागत अभिनंदन किया गया तथा स्वागत भाषण द्वारा कार्यक्रम में आए हुए अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया।तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रज्ञा मिश्रा ने “एक बात पूछती हूं बाबूजी, सच बताना ना बाबूजी, क्या याद मेरी आती नहीं”की बहुत ही सुंदर एवं भाव विभोर प्रस्तुति की। वहीं कु आशा ने “तू सारे जहां से प्यारी,मेरे भारत की बेटी”बोल वाली कविता की बड़े ही मधुर स्वरों में अद्भुत प्रस्तुति की। गरिमा सिंह,आंचल सिंह,रुचि कुमारी ने महिला सशक्तिकरण पर अपने सुंदर भाषण दिए तथा शिवानी सिंह, सरस्वती,नेहा इत्यादि छात्राओं ने बहुत ही सुंदर एवं प्रेरक कविताएं प्रस्तुत की।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर एवं अभिनव प्रस्तुति के बाद आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता डॉ अनीता शुक्ला ने महिला सशक्तिकरण,सुरक्षा व स्वावलंबन के विविध पक्षों पर बहुत ही सारगर्भित,ज्ञानवर्धक व प्रेरक व्याख्यान देते हुए छात्राओं को बताया कि आप सभी शिक्षित, स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनें । आप में वह शक्ति है जो असंभव को भी संभव बना सकती है, बस जरूरत है,आपको अपनी शक्ति को पहचानने की।तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि डॉ राधाकांत पाण्डेय ने भारतीय सभ्यता, संस्कृति और उसमें नारियों के महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में महिलाओं बेटियों के साथ होने वाले विभिन्न अपराधों,अत्याचारों पर खुलकर चर्चा करते हुए,उनसे महिलाओं एवं बेटियों को बचाने के उपायों पर प्रकाश डाला तथा बताया कि यदि हमें सच्चे अर्थों में अपने देश को उन्नत एवं समृद्ध बनाना है, तो हमें नारियों को उचित सम्मान, स्वतंत्रता व उनके अधिकार उन्हें देकर हमें उनको सशक्त बनाना होगा।वहीं डॉ रंजीत सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए नारी शक्ति पर अपनी प्रेरक कविताओं से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।मिशन शक्ति के संयोजक डॉ संतोष कुमार सैनी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए महिलाओं,बेटियों को शिक्षित, आत्मनिर्भर बनाने पर बल देते हुए “सशक्त नारी, सशक्त राष्ट्र” का संदेश दिया।कार्यक्रम के अंत में सभागार में उपस्थित सभी अतिथि गणों, प्राध्यापकों, छात्र-छात्राओं व पूरे महाविद्यालय परिवार को बेटियों को सुरक्षा, संरक्षण व सम्मान देकर,एक उन्नत, सभ्य एवं प्रगतिशील समाज का निर्माण करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर डॉ महीप कुमार,डॉ विजय प्रताप यादव,डॉ नीरज सिंह इत्यादि प्राध्यापक गणों के साथ-साथ कर्मचारीगण में प्रमोद केशरी, विकास कुमार मौर्य,धर्मेंद्र कुमार,महेश कुमार पाण्डेय सहित रोवर्स -रेंजर्स,एनएसएस, एनसीसी एवं महाविद्यालय के अन्य छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir