Friday, August 29, 2025

शाहगंज बाजार में एसडीएम व थानाध्यक्ष ने किया गस्त घोरावल- राम अनुज धर द्विवेदी

शाहगंज बाजार में एसडीएम व थानाध्यक्ष ने किया गस्त
घोरावल- राम अनुज धर द्विवेदी

कस्बा शाहगंज में मंगलवार शाम को उप जिलाधिकारी घोरावल रमेश कुमार तहसीलदार घोरावल सुशील कुमार और थानाध्यक्ष शाहगंज संजय कुमार पाल और चौकी प्रभारी कस्बा शाहगंज के द्वारा पैदल गस्त किया। तथा शराब की दुकानों को चेक किया। और वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान मतदाताओं से भी वार्ता की अधिकारियों द्वारा किया गया। और उनसे भयमुक्त मतदान और किसी प्रलोभन में न आकर मतदान करने की अपील की गई।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir