Friday, August 29, 2025

आकाशीय बिजली से क्षतिग्रस्त हुए कई ट्रांसफार्मर तो वहीं आम पब्लिक का हुआ नुकसान

  1. आकाशीय बिजली से क्षतिग्रस्त हुए कई ट्रांसफार्मर तो वहीं आम पब्लिक का हुआ नुकसान

(अजय कुमार सिंह सोनभद्र)

पूरी खबर उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र से है जहां जनपद के करमा ब्लाक अंतर्गत सुकृत उपकेंद्र 33/11 पावर हाउस अंतर्गत कई फीडरों पर आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिल रहा है। मानसून के शुरुआती दिनों में ही आकाशीय बिजली ने कुछ इस तरह से कहर ढाया है, कि कई बस्तियों के विद्युत आपूर्ति पूर्णतया बाधित हो गई है। क्योंकि आकाशीय बिजली के कारण कई फीडरों के ट्रांसफार्मर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, तो वहीं आम आदमी का भी बहुत सारा नुकसान हो गया है। इस दौरान आकाशीय बिजली के कारण इनवर्टर, पंखा, कूलर जैसे बहुत सारे घरेलू सामान भी जल गए। जिसके कारण कई ऐसे बस्ती हैं जहां पर विद्युत आपूर्ति अभी तक पूर्णतया बाधित है। वहां के लोगों को पानी की समस्या के साथ-साथ अंधेरे का भी सामना करना पड़ रहा है। वहीं विद्युत विभाग लगातार तेजी से विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित करने में प्रयासरत है। लेकिन आकाशीय बिजली के कारण कहीं ना कहीं विद्युत विभाग भी पूर्णतया नतमस्तक होता दिखाई दे रहा है क्योंकि फाल्ट और नुकसान इतनी ज्यादा हैं की एक दिन में सबको सुधार पाना संभव नहीं हो पा रहा है। यह खबर उच्च अधिकारियों के ध्यान को आकृष्ट करने के लिए लगाया है जिससे कि जल्द से जल्द सुकृत उपकेंद्र 33/11 पावरहाउस अन्तर्गत आकाशीय बिजली से हुए क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों की मरम्मत कार्य पूर्ण कराया जाय जिससे कि विद्युत आपूर्ति पुनः सुचारू रूप से संचालित हो सके।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir