रात दिन सरकारी पाठशाला से पानी गिर रहा है सड़क का हुआ बुरा हाल
वाराणसी /हाले दास्तां थाना भेलूपुर अंतर्गत खोजवा क्षेत्र का है जहां मां दीवानी सती मंदिर के पास सरकारी स्कूल में पानी की नई कनेक्शन पिछले 10 दिन पहले लगा ‘इसके बाद से ही रोजाना पानी का लीकेज हो रहा है और बहता हुआ पानी पूरे सड़क पर गड्ढे में जमा हो जारहा है आलम यह है कि शिकायत करने पर पार्षद विधायक को और विधायक देखने को और सुध लेने को क्षेत्र में आते ही नहीं ‘ -यहां के दुकानदारों का दुकान चलना भी दुश्वार हो गया है रोज लोग चोटिल हो रहे हैं मामला थाना भेलूपुर अंतर्गत खोजवाँ चुंगी का है कृपया पत्रकार बंधु संज्ञान में ले- छठ पूजा में महिलाएं इसी पानी पर चल कर खरीदारी करने को मजबूर है यही है प्रधानमंत्री की संसदीय क्षेत्र जिसका विकास हो रहा है घर बैठे मंत्री खाका खींच रहे हैं आखिर कब तक ?