Friday, August 29, 2025

रोजी रोटी को बनाया निशाना,शरारती तत्वों नें जला दी मड़ई

रोजी रोटी को बनाया निशाना,शरारती तत्वों नें जला दी मड़ई
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
करमा ब्लाक अन्तर्गत करमा प्राइमरी स्कूल के समीप हीरा मौर्य पुत्र निब्बूलाल मौर्य निवासी कर्नवाह करमा का मकान है मकान के सामने मड़ई लगाकर छोटी सी दुकान पान गुटखा की लगा कर अपना जीवन यापन कर थे ।बीती रात प्रतिदिन की भाति दुकान की सामान घर में रख, गाँव चला गया। सुबह जब दुकान पर श्री मौर्य आये तो मड़ई जल गयी थी कुछ लकड़ियाँ जल रही थी ।यह देख कर अवाक रह गये। पूछने पर बताये कि जब कुछ रहा ही नही? तो बुझाये क्या रखी? चौकी भी जल चुकी थी।आग कैसे लगी? इसका कारण तो पता नही लग पाया ।बताया गया कि शरारती तत्वों की शरारत रही होगी। श्री मौर्य के अनुसार डायल 112 पर सूचना दी गयी जो मौके पर जाकर मौका मुआयना किया गया। खबर लिखें जाने तक किसी भी प्रकार की तहरीर नही दी गयी थी ।

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir