Friday, August 29, 2025

प्यास बुझाने हेतु नहर खोलने के लिए युमंद ने सौंपा ज्ञापन

प्यास बुझाने हेतु नहर खोलने के लिए युमंद ने सौंपा ज्ञापन

सोनभद्र(विनोद मिश्रा)
युवा कल्याण विभाग के सहयोगी संगठन युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने युवक मंगल दल के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मनोज कुमार दीक्षित के अगुवाई में शनिवार को सिंचाई विभाग के कार्यालय में नहर प्रखण्ड मिर्जापुर/सोनभद्र के एक्सीयन के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपकर पशु,पक्षियों मवेशियों की जान बचाने को लेकर नहर चालू कराने के लिए ज्ञापन सौंपा। श्री दीक्षित ने बताया की इस वर्ष अप्रैल महीने में ही मई और जून जैसी भीषण गर्मी पड़ने से जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है।जिससे कुआ, तालाब बावली के साथ साथ नल का भी पानी सुख रहा है। जिसमे मानव जीवन अस्त व्यस्त होता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में पशु पक्षियों मवेशियों के लिए नहर का पानी खुल जाने से संजीवनी बूटी से कम साबित नही होगा।वही युवक मंगल दल के जिलाकोषाध्यक्ष श्री अजय केशरी व सदर ब्लाक अध्यक्ष जितेन्द्र मौर्या ने बताया कि हमारे संगठन के द्वारा लगातार पशु पक्षी बचाओ अभियान के तहत जनपद भर में पशु पक्षियों के लिए दाना पानी का प्रबंध किया जा रहा है लेकिन जलस्तर घट जाने के कारण पशु पक्षियों को पानी नही मिल पा रहा है। जिसके कारण तमाम पशु पक्षी नहर बावली कुआ तालाब में पानी न मिलने के कारण अपने प्राणों को त्याग दे रहे हैं। ऐसे में सिंचाई विभाग के द्वारा नहर खोला जाना पशु पक्षियों के हित में होगा।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir