Friday, August 29, 2025

सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम अंतर्गत ईश्वर प्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय देउराराजा पसही में गोष्ठी का हुआ आयोजन ।

सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम अंतर्गत ईश्वर प्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय देउराराजा पसही में गोष्ठी का हुआ आयोजन ।

दुर्घटनाओंट से बचाव के लिए नियम का पालन करें – अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार

सोनभद्र (विनोद मिश्रा )

स्थानीय ईश्वर प्रसाद महाविद्यालय पसही के प्रांगण में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत गोष्ठी का आयोजन कर सड़क सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जागरूक किया गया।  

अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार व याता यात प्रभारी राजेश सिंह अपने सम्बोधन में उपस्थित छात्र छात्राओं, अभिभावकों तथा शिक्षकों को बताया कि यदि हम सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों का वहन करें तो सड़क दुर्घटना में कमी आयेगी, हम जब भी सड़क पर चलें तो वाइक पर हेलमेट पहने व चार पहिया सवारी करते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करें।बायें से आये बायें से जाये, जबरजस्ती ओवरटेक कदापि न करें।यदि हम सब ऐसा करते हैं तो सड़क दुर्घटना में कमी आयेगी।इस समय यातायात जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।पुलिस व यातायात पुलिस के जवानो ने कस्बे के चौक चौराहो पर खडे लोगों को यातायात के नियमों को बता रहे हैं, तथा चालको को यातायात नियम का पालन करने की नसीहत भी दे रहे हैं l यह जिम्मेदारी पुलिस की ही नहीं है हम सबकी है।सावधानी हटी दुर्घटना घटी।इस दौरान याता यात प्रभारी राजेश सिंह कहा की अपने वाहन को सिमित गति मे चलाये साथ मे सामने से आने वाले वाहन को समय पर साइड दे l श्री सिंह ने कहा की बिना हेलमेट के किसी भी हाल मे बाईक न चलाये l बाईक पर तीन सवारी कदापि न चले बिना लाइसेंस के वाहन न चलाये चार पहिया वाहन चालक बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन न चलाये यातायात नियमों का खुद पालन करने के साथ ही दुसरो को भी इसके लिए प्रेरित करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाई जा सके। दुर्घटनाओं से बचाव के लिए यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक है।इस मौके पर प्रबंधक मनीष पांडेय,चौकी प्रभारी कुँवर सिंह, अभिभावकों में संतोष कुमार, कृपा शंकर,राकेश राय सहित विद्यालय के प्राचार्य,शिक्षक तथा छात्र छात्राये उपस्थित रही।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir