चोरों ने घर में सो रही तीन महिलाओं के गले से मंगलसूत्र व चेन उड़ाया
रोहनिया- रोहनिया थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में चोरों ने शनिवार की बीती रात में घर में सो रही तीन महिलाओं के गले से मंगलसूत्र का चेन को उड़ाया।प्राप्त जानकारी के अनुसार दफ़्फ़लपुर निवासी मुन्ना राजभर के घर शादी के दौरान सो रही दो रिश्तेदार महिलाओं के गले से मंगलसूत्र व चेन तथा मिसिरपुर निवासी मदन हरिजन की नव विवाहिता बहू प्रिया घर में सोई हुई थी। चोरों ने छत के रास्ते आंगन में उतर कर कमरे में सो रही नवविवाहिता के गले से मंगलसूत्र व सोने की चैन काटकर चोर भाग गए।सुबह होने पर तीनों भुक्तभोगी यों ने अपने गले में मंगलसूत्र व चेन की चोरी होने की खबर परिवार वालों को दिया। परिवार वालों की सूचना पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने मौका मुआयना किया।