बेसमेंट में चल रहे डायग्नोस्टिक सेंटर सिस्टम बेहाल
बाजार, सड़क पर खड़ी हो रही गाड़ियां नहीं है पार्किंग
✍️ आशीष मोदनवाल पत्रकार
वाराणसी: सरकारी अफसरों का गठजोड़ कहें या फिर कुछ और। बेसमेंट में डायग्नोस्टिक व पैथोलाजी सेंटर चल रहे हैं। बिना पार्किंग के ही ऐसे में मरीजों को लेकर आने वाले वाहन सड़क किनारे खड़े कर दिए जाते हैं नतीजतन राहगीरों को आवागमन बाधित हो जाता है। पुलिस वाले वाहनों का चलान कर देते है। और चलान का भी सामना करना पड़ जाता हैं ऐसे में यहां पर मरीजों को लेकर आने वाले वाहन लोगों के लिए मुसीबत बन जाते हैं।इसी तरह वाराणसी जिला में बहुत से डायग्नोस्टिक सेन्टर संचालित है।यहां पर प्रतिदिन अधिक मरीज व तीमारदार आते हैं। ऐसे में इनके वाहन सड़क किनारे ही खड़े होते हैं। बेसमेंट में यहां पर मरीजों की जांच की जा रही है। जांच सेंटर पर सुबह से लेकर शाम तक भीड़ लगी रहती है। इसके अतिरिक्त ऐसे में हर दिन अधिक मरीज पहुंचते हैं। सभी क्षेत्र में बेसमेंट में चल रहे डायग्नोस्टिक जैसे:,-लहरतारा, रोहनिया, मोहनसराय सूत्र के मुताबिक राजातालाब,में जांच केंद्र के एक बाजार है जो कि बिना डिग्री धारक जांच केंद्र मौजूद है सभी बेसमेंट और बिना पार्किंग के संचालित है सभी अधिकारी मौन धारण कर बैठे है महोदय जी जांच कर कार्रवाई करने की कृपा करें
✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट