पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन चुर्क,में कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित को दिए गए आवश्यक निर्देश
सोनभद्र
जनपद में अपराध नियंत्रण/कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत मंगलवार को पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में अपराध एवं कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा की गई । इस दौरान सर्वप्रथम सैनिक सम्मेलन करते हुए मीटिंग में उपस्थित कर्मचारीयों की समस्याओं के बारे मे जानकारी की गयी तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया । इसके उपरान्त अराजक तत्वों का चिन्हिकरण करते हुए उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें पाबन्द करने, जनपद में अवैध कच्ची शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने, वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिलाबदर, एन0बी0डब्ल्यू0 के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने, शातिर अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा, गैंगेस्टर आदि की कार्रवाई करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त साम्प्रदायिक भावना भड़काने वालों/असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने, सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया ।
तत्पश्चात गोष्ठी में हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, दहेज हत्या, नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने, अराजक तत्वों पर प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने, जमीन सम्बन्धी मामलों में पुलिस व राजस्व की टीम द्वारा संयुक्त रुप से मिलकर विवाद को निस्तारित कराने, पशु तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने, माननीय न्यायालय व उच्चाधिकारीगण के आदेशों/निर्देशों का शत्-प्रतिशत पालन कराने तथा थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुनने व उनसे सौम्य व्यवहार करने तथा उनकी शिकायत/समस्या का समाधान अविलम्ब कराने एवं महिला सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाने तथा महिलाओं की सुरक्षा व सहायता पर विशेष ध्यान देने, सभी मुख्य बाजार/मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि गश्त एवं प्रभावी चेकिंग करने के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गय.
गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन विजय शकंर मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चन्देल, क्षेत्राधिकारी ओबरा श्री शंकर प्रसाद, क्षेत्राधिकारी दुद्धी आशीष मिश्रा, क्षेत्राधिकारी घोरावल संजीव कटियार, क्षेत्राधिकारी सदर श्री राहुल पाण्डेय सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, समस्त थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी मौजूद रहे ।
Up 18 NEWS report by Chandra Mohan Shukla /Anand Prakash Tiwari