हिंदू युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने अनमय के इलाज के लिए डोनेशन यात्रा
वाराणसी। सुल्तानपुर जिले के सात माह के बच्चे अनमय सिंह के इलाज के लिए काशी में हिंदू युवा शक्ति ने मदद की गुहार लगाई। मंगलवार को पांडेयपुर क्षेत्र में अनमय की मदद के नाम का बैनर हाथों में लेकर हिंदू युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने लोगों से सहयोग के लिए आगे आने की अपील की।
यहां मौजूद अर्चना सिंह और प्रवीन दुबे ने बताया कि अनमय सिंह का इलाज कर रहीं सर गंगाराम अस्पताल की डॉ. वेरोनिका अरोरा के अनुसार एसएमए(स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी) टाइप-1 से अनमय पीड़ित है। यह बेहद दुर्लभ बीमारी है। इसमें बच्चों के अंग धीरे-धीरे काम करना बंद कर देते हैं और उन्हें सांस लेने में बहुत परेशानी होती है। उन्होंने लोगों से मदद की गुहार लगाई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सात माह के मासूम अनमय को नई जिंदगी देने के लिए अमेरिका से लाकर एक इंजेक्शन लगाया जाना है। इसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है। इसके लिए हिन्दू युवा शक्ति समेत तमाम सामाजिक संगठन मदद लिए सामने आ रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आज हिंदू युवा शक्ति के द्वारा #अनमय के लिए डोनेशन के लिए आग्रह करते हुए। अनमय की लड़ाई में साथ देने आए डॉक्टर अर्चना सिंह, प्रवीन दुबे,राजपूत विकास सिंह , विशाल उपाध्याय सिद्धार्थ पांडेय, यदुवंशी गोलू यादव,भानु प्रताप सिंह, अतुल सोनी,अनिल सिंह खरवार , प्रियांशु विश्वकर्मा,प्रतीक यादव,सौरभ यादव,अजय यादव, जितेंद्र शर्मा , मंजीत कुमार, राज सिंह, सुशील सिंह,सत्यम चौबे समेत इत्यादि लोग मौजूद रहे।