75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मुखालय द्वारा ध्वजारोहण किया।
पुलिस बल को कर्तव्य एवं निष्ठा की शपथ दिलाकर स्वतंत्रता दिवस की दी गई शुभकामनाएं ।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
आज दिनांक 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार द्वारा पुलिस लाइन चुर्क, जनपद सोनभद्र में स्थित पुलिस कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रगान की धुन के साथ स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर भारतवर्ष की आजादी के स्वर्णिम पल को याद किया गया तत्पश्चात पुलिस कार्यालयों के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई । इसके उपरान्त अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों को मिष्ठान वितरित कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामानायें दी गयी ।