संगीतमयी शिव महापुराण कथा का हुआ समापन।
चंदौली ब्यूरो/डीडीयू नगर रमापति मिश्रा हनुमान पुर निवासी के यहां सात दिवसीय संगीतमयी शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया था जिसमें आचार्य प्रवीण पांडे वाराणसी द्वारा लगातार 7 दिनो तक शिव महापुराण कथा का श्रवण कराया गया इस संगीतमयी कथा में प्रसिद्ध भजन गायक विकी तिवारी उर्फ छोटा पागल, अजय कुमार अकेला, रामानंद जी, दीनदयाल जी, द्वारा भजन गाकर इस कथा में श्रोताओं के भक्ति रस में भगवान शिव कथा का श्रवण कराया गया।
कथा में नगर के तमाम विद्वतजन और मोहल्ले वासी उपस्थित रहे कथा पश्चात आए भक्तगणों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।
कथा में आए हुए तमाम अतिथियों का स्वागत आशुतोष मिश्रा ,शशांक मिश्रा ने किया।
चन्दौली से मनोज कुमार पाठक की रिपोर्ट।