उप जिलाधिकारी ने समाधान दिवस पर सुना लोगों की फरियाद
कुल 278 प्रार्थना पत्र पड़े,मौके पर सिर्फ 7 प्रार्थना पत्र का हुआ निस्तारण
रोहनिया-राजातालाब तहसील पर शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी राजातालाब सिद्धार्थ यादव,न्यायिक तहसीलदार विकास कुमार पाण्डेय,न्यायिक एसडीएम मदन मोहन वर्मा,नायब तहसीलदार नीरज कुमार ने शिकायत कर्ताओ का फरियाद सुना।समाधान दिवस में चकरोड,नाली, खड़ंजा,बिवादित भूमि,अबैध कब्जा सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु कुल 278 प्रार्थना पत्र पड़े।जिसमे मौके पर सिर्फ 7 प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया। जिसके दौरान उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ यादव ने संबंधित अधिकारियों को मौका मुआयना कर से जल्द से जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया।
समाधान दिवस में मुख्य रूप से बीडीओ सेवापुरी,आपूर्ति निरीक्षक श्याम मोहन सिंह सहित सभी विभाग के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
UP 18 NEWS से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट