Friday, August 29, 2025

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उमेश यादव ने कहा कि उनका संघर्ष धनबल और बाहुबल के खिलाफ उमेश यादव

 

वाराणसी /6 अप्रैल 2022। स्थानीय निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उमेश यादव ने कहा कि उनका संघर्ष धनबल और बाहुबल के खिलाफ उमेश यादव बुधवार को पराड़कर स्मृति भवन में पत्रकार वार्ता सम्बोधित कर रहै थे। उन्होने कहा एमएलसी चुनाव सतारूढ़ पार्टी भाजपा ने लोकतंत्र की सारी मर्यादा को तार तार कर दिया है। चाल चरित्र चेहरे का पीटने वाली पार्टी एक बार फीर बाहुबलियों के साथ खड़ी होकर राजनीति के अपराधीकरण को बढ़ावा में जुटी है। इसका पर्दाफाश उनके ही अधिकृत प्रत्याशी यह कर दिया भाजपा नेता उनका प्रचार करने के बजाय माफिया डॉन पाले मे खड़े हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकतंत्र ताकत दिखाने लिए वाराणसी में आकर न सिर्फ मतदान में हिस्सा लेना चाहिए बल्कि अपने प्रत्याशी के पक्ष मतदान अपील करनी चाहिये।

 

सपा प्रत्याशी उमेश यादव ने कहा कि इस भाजपा प्रत्याशी के आरोप पर प्रधानमंत्री समय भाजपा के समस्त नेताओं की खामोशी बताती है हाथी के खाने के और दिखाने के और हैं, जबकि समाजवादी पार्टी राजनीति माफियाकरण के खिलाफ संघर्ष कर रही है।

 

सपा प्रत्याशी ने कहा कि सता बल हटाने साजिश की गई वाराणसी चंदौली व भदोही सम्मानित ग्राम प्रधान, बीडीसी, पार्षद, जिला पंचायत तमाम जनप्रतिनिधियों के सहयोग समर्थन के वो मैदान मजबूती डटे है और धनबल बाहुबल मजबूत चुनोती पेश कर रहे हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा भाजपा अपनी पार्टी चरित्र से पूरी तरह हताश निराश है। उमेश यादव ने खुद को सपा अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव बूथ का सिपाही बताते हुए कहा इस चुनाव समाजवादी जीत तीनो जिले स्थानीय निकाय जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क के दौरान व्यापक समर्थ मिल रहा है।

 

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir