घोरावल में की गई एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई,
राम अनुज धर द्विवेदी
घोरावल सोनभद्र
घोरावल कस्बे में आगामी नगर पंचायत चुनाव के दृष्टिगत प्रशासनिक अधिकारियों ने फ्लैग मार्च शनिवार को किया। यह कार्यवाही मुक्खा मोड़ से शुरू हो कर मुख्य तिराहे से होकर विभिन्न स्थानों तक की गई। इसमें उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी,थाना प्रभारी के साथ भारी मात्रा में फोर्स उपलब्ध रही। शनिवार को समय दोपहर 12 बजे से नगर पंचायत घोरावल में उपजिलाधिकारी रमेश कुमार , क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, असिस्टेंट कमाँडेंट सरोज कुमार , थाना प्रभारी अंजनी राय ,अधिशाषी अधिकारी घोरावल घनश्याम राय द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र घोरावल में 91 बटालियन रैपिड एक्शन फाॅर्स, पी ए सी उम्भा, थाना पुलिस के साथ मुख्खा मोड़ से क़स्बा चौकी होते हुए तिराहा होते हुए कोहरथा मोड़ होते हुए शिवद्वार रोड से खुटहां मोड़ तक एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की गयी।. इसका उद्देश्य मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने हेतु सुरक्षा की भावना के साथ जागरूक करना तथा मतदान की तैयारी के अंतर्गत पुलिस प्रशासन के द्वारा निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने हेतु पहल के रूप में किया गया.।