*लंकापति रावण के वध से तीनों लोक में छाई खुशियां*
-रावण ने की भूदेव की परिक्रमा
-श्री राम की विजय पर छोड़े गए पटाखे
सोनभद्र। नगर के आटीएस क्लब में आयोजित श्री रामचरितमानस नवाह महायज्ञ के आठवें दिन श्रीराम द्वारा दशानन के वध की भव्य झांकी का दर्शन भक्तो ने किया। मुख्य आचार्य सूर्यलाल मिश्र के मुखारविंद से जैसे ही याद दोहा प्रसारित हुआ
*”खेची सरासन भवन लगी छाटेड सर एकतीस रघुनायकायक चले मानहु काल कीस ॥*
भगवान श्री राम कान तक धनुष को खींचकर 31 बाण छोड़े वह बाण ऐसे चले मानों कालसर्प हो और इन बाणों ने दशानन के नाभि के अमृत कुंड को सोख और वह पृथ्वी पर गिर पड़ा देखकर देवताओं, मुनियों, किन्नरों गंधर्वो के समूह भगवान श्री राम के ऊपर फूल बरसाने लगे कहते हैं कृपालु की जाए हो, मुकुल की जय हो जय हो। इस भव्य, मनोरम दृश्य को देखकर मानस पंडाल में उपस्थित भक्तजनों ने भगवान श्री राम की जय हो का गगनभेदी उद्घोष किया और इस अवसर पर पटाखे छोड़े गए। भगवान श्रीराम की भव्य झांकी का दर्शन कर भक्तों ने आध्यात्मिक आनंद उठाया इस आनंद बेला में भगवान श्री राम पर पुष्पों की वर्षा की गई। इसके पूर्व लंकापति रावण ने उपस्थित भूदेव की परिक्रमा किया और राम रावण संवाद बड़े ही रोचक ढंग से संपन्न हुआ। इसके पूर्व शुक्रवार को रात्रि प्रवचन में कथावाचक हेमंत त्रिपाठी और मुरारी जी शास्त्री जी ने लंकाकांड के विभिन्न प्रसंगो पर आधारित कथाओं का वर्णन किया जिसमे हनुमान का लंका को प्रस्थान सुरसा से भेज छाया पकड़ने वाली राक्षसों का वध, लंका वर्णन, लकिनी पर प्रहार, लंका में प्रवेश, हनुमान विभीषण संवाद हनुमान का अशोक वाटिका में सीता को देखकर दुखी होना और रावण का सीता को भय दिखाना, सीता हनुमान संवाद, हनुमान जी द्वारा अशोक वाटिका का विध्वंस अक्षय कुमार का वच, मेघनाथ का हनुमान जी को नागपाश में बांधकर राम दरबार में ले जाना, रावण हनुमान संवाद, लंका दहन, सीताजी से हनुमान जी द्वारा विदाई मांगना, चूडामणि लेकर वापस लौटना आदि प्रसंगों पर सारगर्भित संगीतमय कर देने वाला प्रवचन सुना। इस अवसर पर समिति के महामंत्री सुशील पाठक, शिशु त्रिपाठी, भाजपा के जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, गोविन्द यादव, इंद्रदेव सिंह, अयोध्या दुबे, टिटू मेहता, रतनलाल गर्ग, धरमवीर तिवारी, गुल्लू भण्डारी, समिति के मीडिया प्रभारी हर्षवर्धन केसरवानी, मन्नु पाण्डेय, महेश दुबे, चंदन चौबे, रविंद्र पाठक, ऋषभ सिंह, मोहित केडिया सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
Up18news se chandramohan Shukla ki report