बहराइच: भैया दूज पर बहन मांग रही थी उपहार, सिरफिरे भाई ने गर्दन पर वार कर छत से फेंक दिया!
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के थाना क्षेत्र फखरपुर इलाके से रिश्ते को कलंकित करने वाली एक घटना निकल कर सामने आई है. आरोप है कि यहां भैया दूज के त्योहार पर बहन को उपहार देने की जगह भाई ने उसके गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर दिया और बहन को उठाकर छत के नीचे फेंक दिया. इसके बाद बेहद नाजुक अवस्था में बालिका को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया.
घायल बच्ची के परिजनों का कहना है कि 16 वर्षीय अनीता छत पर भोजन बना रही थी. भैया दूज का त्योहार होने की वजह से भाई से बार बार उपहार की मांग कर रही थी. इसी बीच किसी बात पर दोनों में नोकझोंक हुई और तभी सरफिरे भाई ने छत पर जाकर बहन के गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर दिया और बहन को छत से नीचे फेंक दिया. लहूलुहान बच्ची के चिल्लाते ही घर वाले चीखने चिल्लाने लगे, तभी मौका पाकर आरोपी भाई फरार हो गया.
इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची फखरपुर पुलिस ने घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं पीड़िता के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज पर उसकी तलाश शुरू कर दी है.