Friday, August 29, 2025

काशी में धूमधाम से मनाया गया शंकराचार्य सदानंद जी का अवतरण दिवस

प्रेस विज्ञप्ति-प्रकाशनार्थ

 

काशी में धूमधाम से मनाया गया शंकराचार्य सदानंद जी का अवतरण दिवस

 

11.8.25,वाराणसी।

पश्चिम्नाय द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज का आज काशी स्थित श्रीविद्यामठ में 67 पावन अवतरण दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर आचार्य किरण गौतम,कृष्ण कुमार द्विवेदी,किरण शास्त्री,शिवाकांत मिश्रा द्वारा सविधि रुद्राभिषेक सम्पन्न कराया गया।जिसके अनंतर शंकराचार्य सदानंद सरस्वती जी महाराज के चरण पादुका का पूजन कर उनके तस्वीर की आरती उतारी गई।दीपेंद्र सिंह ने सपत्नीक यजमान के भूमिका का निर्वहन किया।

 

उक्त जानकारी देते हुए ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने बताया की शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के आदेशानुसार काशी,मुम्बई,ज्योतिर्मठ सहित पूरे देश मे शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज का अवतरण दिवस पूरे देश मे बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है।उसी क्रम में आज काशी में शंकराचार्य सदानंद सरस्वती जी महाराज का अवतरण दिवस मनाया गया।और सनातनधर्म के मान बिंदुओं के रक्षा हेतु सतत प्रयत्नशील शंकराचार्य जी महाराज को ईश्वर से और शक्ति प्रदान करने व दीर्घायु जीवन प्रदान करने हेतु प्रार्थना की गई।इस समय मुम्बई में चल रहे ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी महाराज के चातुर्मास स्थल पर ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी महाराज के पावन सान्निध्य में शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज का अवतरण दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

 

उक्त आयोजन में प्रमुख रूप से सर्वश्री:-रमेश पाण्डेय,रंजन शर्मा,आशुतोष तिवारी,उज्ज्वल पाण्डेय,दिनेश तिवारी,शुभम दुबे,कीर्ति रघुवंशी,अमला यादव,राजेन्द्र यादव,गिरिजा सिंह यादव आदि लोग सम्मलित थे।

 

प्रेषक

संजय पाण्डेय-मीडिया प्रभारी।

परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य जी महाराज।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir