*चेकिंग के दौरान चोरी के गहने के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
रोहनिया-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के दौरान सीओ सदर डॉ चारु द्विवेदी तथा रोहनिया थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान अवलेशपुर स्थित विकास मिश्रा के घर बीते 10 जून को अपने मामी के 5 लाख के गहने लेकर फरार भांजा दयापुर नरैचा लोहता निवासी नवनीत तिवारी को टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल के साथ चोरी के आभूषण संग लठिया तिराहे से रोहनिया अखरी चौकी प्रभारी उमेश राय ने गिरफ्तार किया।