Friday, August 29, 2025

क्राइम ब्रांच व थाना चोपन पुलिस को मिली बड़ी सफलता -अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार व 1अदद ट्रक कीमती 10 लाख तथा 624 पेटी अबैध अग्रेजी शराब

क्राइम ब्रांच व थाना चोपन पुलिस को मिली बड़ी सफलता
-अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार व 1अदद ट्रक कीमती 10 लाख तथा 624 पेटी अबैध अग्रेजी शराब
-कीमत 40 लाख बरामद
सोनभद्र
अबैध शराब तश्करी की सूचना लगातार मिल रही थी इस सूचना पर अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध शाखा की एस ओ जी/सर्विलांस टीम को बिशिष्ट निर्देश दिया गये इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में स्वाट /एस ओ जी/सर्विलांस टीम तथा थाना चोपन पुलिस की संयुक्त टीम गठीत की गयी इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से अपना आसूचना संजाल तैयार किया गया टीम को सूचना मिली की तस्कर द्वारा ट्रक आर जे 21 जी ए 5167 से भारी मात्रा में अबैध अग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप बिहार ले जाने वाले है इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मारकुंडी से चोपन जाने वाली सड़क पर सलखन फासिल्स पार्क गेट के पास से एक अदद ट्रक को मय चालक व भारी मात्रा में अबैध अग्रेजी शराब (सेल इन पंजाब) के साथ गिरफ्तार कर लिया गया इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु, अ, स, 268/2022 धारा 63/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर बिधिक कार्यवाही की जा रही है लखविंदर सिंह पुत्र हरवेल सिंह उम्र 45 वर्ष नि, फतेह गढ़ पोस्ट नूसेरा थाना सदर पठानकोट पंजाब पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अबैध अग्रेजी शराब की बड़ी खेप को पंजाब के अमृत सर से बिहार ले जा रहा था इससे पूर्व में बिभिन्न जगहों पर अबैध शराब ले जा चुका हूँ एक अदद ट्रक 624 पेटी अंग्रेजी शराब कीमत 40 लाख बरामद गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से अमित सिंह प्रभारी सर्विलांस देवेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी एस ओ जी प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत थाना चोपन उपनिरीक्षक राजेश सिंह चौकी इंचार्ज घुरमा हे, का, जगदीश मौर्य, अमर सिंह, अतुल सिंह, शशी प्रताप सिंह सतीश सिंह रितेश पटेल प्रेम प्रकाश चौरसिया सौरभ राय अमित कुमार सिंह प्रकाश सिंह सुरेन्द्र यादव अजीत कुमार राम बाबू इन्द्र सोनकर धर्मेन्द्र तिवारी रहे!

Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir