निःशुल्क दवा तथा मास्क किया गया वितरित
करमा ।(बी एन यादव)
स्थानीय ब्लाक के ग्राम पंचायत सुकृत मे सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन- 14567 के फ़ील्ड रिस्पांस अधिकारी अभिषेक पाठक के नेतृत्व में सोनभद्र मानव सेवा आश्रम (ट्रस्ट), सुकृत के कार्यालय पर बुजुर्गों में नि:शुल्क दवा व मास्क का वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि अभिषेक पाठक ने कहा कि दवा वितरण का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाना व जागरूक करना है। यदि किसी बुजुर्ग को कोई समस्या होती है तो वह किसी सज्जन के मोबाइल नंबर से सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन नंबर 14567 पर काल कर तत्काल सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
इस मौके पर सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन से फील्ड रिस्पांस अधिकारी सोनभद्र अभिषेक पाठक, सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, सदस्य पंकज कुमार, मदन लाल यादव, सरवरे अख्तर तथा लाभार्थी उपस्थित रहे।