’’संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव’’ कार्यशाला का आयोजन
हेरिटेज मेडिकल कॉलेज एन.एच.२, जी.टी.रोड, बाईपास, भदवर, वाराणसी में हॉस्पिटल इंफ्ेक्शन वंâट्रोल कमेटी और डिपार्टमेंट ऑफ माइक्रोबायोलॉजी द्वारा ’’संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव’’ विषयक ४ दिवसीय कार्यशाला का आयोजन माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष ब्रिगेडियर डॉ.के.के.लहरी के दिशा निर्देशन में किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ संस्थान के प्राचार्य ब्रिगेडियर डॉ.वी.के.मेहता द्वारा हुआ। इस कार्यशाला में नर्सिंग स्टाफ, प्रशिक्षु चिकित्सक, पी.जी. स्टूडेंट, जूनियर डॉक्टर, वार्ड ब्वाय, आया, सफाई कर्मियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला के मुख्य विषय थे : हाथों की वैज्ञानिक तरीके से सफाई, पी.पी.ई.किट पहनने व उतारने के दौरान संक्रमण से मुक्त रहने के उपाय और अपशिष्ट पदार्थों का उचित ढंग से निस्तारण। सभी प्रशिक्षुओं को व्याख्यान व प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षु चिकित्सक डॉ.रजनीश ने बताया कि इस प्रशिक्षण से हमें बहुत फायदा हुआ है, इससे हमारी कार्यक्षमता में वृृद्धि होगी और अच्छे नतीजे आयेंगे। ४ दिवसीय कार्यशाला में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवद्र्धन किया गया। डॉ.के.के.लहरी ने कहा कि इस कार्यशाला से प्राप्त जानकारी को अपनी नियमित कार्य प्रणाली में शामिल करें इससे स्वयं के साथ साथ मरीजों को भी फायदा पहुंचेगा। कार्यशाला के आयोजन में डॉ.असीम सिंह, डॉ.मुकेश आदि का विशेष सहयोग रहा।