चंदौली –
चंदौली – बहराइच जिले के बाद आज चकिया चंदौली क्षेत्र में आज की सुबह ग्रामीणों के ऊपर लकड़बग्घो ने जबर्दस्त हमला कर दिया जिसमें तीन औरत दो आदमी और एक बच्चा शामिल है l कुछ ग्रामीण पूछने पर सियार और कुछ लकड़बग्घा बता रहे थे, घायलों को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया भर्ती कराया, जिसमें सभी घायलों का समुचित इलाज हुआ, सभी लोग सुरक्षित है l इस घटना की जानकारी मिलते ही चकिया SDM दिव्या ओझा ने तत्काल घायलों से जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया में मिली और उन घायलों पर बीती हुई घटनाओं के बारे में जानकारी लिया, और समस्त चकिया क्षेत्रवासियों से मीडिया के द्वारा अपील भी की, कि जो कोई भी बाहर निकले समूह में निकले और रात्रि में अपने घर में सोए l और किसी भी व्यक्ति को ऐसी कोई घटनाए मालूम होती है तो तुरंत 112 नंबर पर सूचित करें l
परीक्षित उपाध्याय की एक रिपोर्ट……