भाजपा महिला मोर्चा का जिला सम्मेलन सम्पन्न
सोनभद्र
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा का जिला सम्मेलन राबर्ट्सगंज के रामलीला मैदान में सम्पन्न हुआ सम्मेलन में बतौर मुख्यअतिथि के रुप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री मीना चौबे व विशिष्ठ अतिथि के रुप में भाजपा महिला मोर्चा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष नम्रता चौरसिया मौजूद रहीं सम्मेलन का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर मुख्यअतिथि मीना चौबे विशिष्ठ अतिथि नम्रता चौरसिया महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे सदर विधायक भूपेश चौबे घोरावल विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य ने दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया।
सम्मेलन की अध्यक्षता महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह व संचालन जिला महामंत्री प्रमिला त्रिपाठी ने किया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री मीना चौबे ने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं की सुरक्षा स्वास्थ्य और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है भाजपा कि सरकार बनने के बाद कई योजनाएं चलाई गई उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, मुुफ्त खाद्यान्न योजना, शौचालय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अनेको योजना सरकार द्वारा चलायी गई इसके अलावा महिलाओं को आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए स्वयं सहायता समूह का गठन कर गांव में छोटे मोटे उद्योग की स्थापना करने के लिए ऋण देकर प्रेरित किया है, इससे समाज की महिलाएं आत्मनिर्भर बनीं है जिससे उनका सम्मान बढ़ा है, निश्चित ही आप लोगो के सहयोग से 2014 में भारतीय जनता पार्टी की मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनी उसी तरह 2019 में आप लोग घर से बाहर निकली सहयोग किया और 2017 में योगी जी के नेतृत्व में भी आप लोगो के सहयोग से सरकार बनी भाजपा कि सरकार 2014 में जैसे ही बनी और देश के प्रधानमंत्री मोदी हुए उन्होने अपने घोषणा पत्र को पूरा करने का प्रयास किया जब एक गरीब का बेटा देश का प्रधानमंत्री बना तो गरीबो की चिंता और उनकी समस्याओ को दूर करने का प्रयास शुरु किये महिलाएं परिवार के निर्माण और राष्ट्र को मजबूती प्रदान करने मे अपना अतुलनीय सहयोग प्रदान करती है महिलाएं आर्थिक रुप से मजबूत और सशक्त हो इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से एक लाख महिलाओं को रोजगार का मार्ग प्रशस्त किया है। आज समाज में बालिका की सुरक्षा और सम्मान के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने समर्पित होकर कार्य किया है उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका के साथ पुनः उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनाने मे कमर कस के तैयार है। क्योकि 2014 के पहले हमारी बेटियां और बहने सुरक्षित नही रहती थी उनका घर से बाहर निकलना और स्कुल जाना मुश्किल होता था परन्तु प्रदेश में योगी जी की सरकार बनने के बाद हर बहन बेटियां अपने को सुरक्षित महसूस कर रही है उत्तर प्रदेश में आप बहनो के सहयोग से प्रदेश अपराध मुक्त हो गया है माताएं बहने घर से निकलकर अपना काम कर रही है योगी सरकार ने मिशन शक्ति के माध्यम से आज आप किसी भी थाने और चौकियों मे जा सकती है और आपकी सुनवाई हो रही है ऐसा पहले कभी नहीं होता था। आज पूरा विश्व मोदी वं योगी की तारीफ कर रहा है एक तरफ दवा तो एक तरफ मुफ्त राशन दे रहे है। उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त प्रदेश बनाने के लिए आप सभी बहनों को घर से बाहर निकल कर एक एक घरोें में जाकर महिलाओं को जागरुक करने की आवश्यकता है जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार पुनः योगी जी के नेतृत्व में अपराध मुक्त सरकार बन सके।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए विशिष्ठ अतिथि काशी क्षेत्र महिला मोर्चा अध्यक्ष नम्रता चौरसिया ने कहा कि आजादी के बाद महिलाओं के समृद्धि और उत्थान के साथ साथ सम्मान देने का अगर किसी सरकार ने काम किया तो वह है भाजपा नेतृत्व की प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी जी की सरकार।
सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।
सम्मेलन को मुख्यरुप से दुद्धी के पूर्व विधायक रुबी प्रसाद, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कुसुम शर्मा, क्षेत्रीय कार्यसमिती सदस्य ईशिका पाण्डेय ने भी संबोधित किया।
सम्मेलन में मुख्यरुप से भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, घोरावल विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य, सदर विधायक भूपेश चौबे, सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, जिला मिडिया प्रभारी अनूप तिवारी, अंशू अग्रहरी, सुनिता खरवार, प्रमिला जायसवाल, किर्ती मण्डेलिया, गुड़िया त्रिपाठी सहित सभी महिला मोर्चा के जिले के पदाधिकारी मण्डल अध्यक्ष व मातृ शक्ति उपस्थित रहीं।
Up18news se chandramohan Shukla ki report