गाजीपुर के नन्दगंज थाना क्षेत्र के कुसम्ही कलां गाँव मे पति पत्नी और पुत्र की गला रेतकर निर्मम हत्या
गाजीपुर नंदगंज थाना इलाके कुसुम्ही कला गांव में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैलनगाई है।एक साथ मां-बाप और बेटा की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दिया गया है।घटना का बाद मौके पर एसपी ओमवीर सिंह सहित कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात है वही इस कात्याकांड की जांच में पुलिस जुट गई है।45 वर्षीय राम आशीष बिंद और उनकी पत्नी 40 वर्षीय देवंती बिंद के साथ 20 वर्षीय पुत्र आशीष बिंद की गला रेत कर हत्या हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही खुद एसपी ओमवीर सिंह मौके पहुंचे है और घटना की जानकारी ले रहे है।दंपति समेत बड़े बेटे की गला रेत कर हत्या की गई, हत्या के पीछे क्या कारण है पता लगाया जा रहा है- एसपी ने कहा प्रथम दृष्टया हत्या है, रात 2 बजे 15 वारसी दंपति का छोटा बेटा घटना की जानकारी पुलिस को दी है।
बताया जा रहा है की छोटा बेटा गांव में किसी आयोजन में गया था घर आने के बाद उसी ने सबसे पहले घटना को देखा और पुलिस को फोन किया है और घटना की जानकारी दिया।वही एसपी ने घटना की खुलासा के लिए टीम गठित कर दिया हैं।तीनो डेड बॉडी को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।एसपी ने कहा लायन आर्डर की कोई दिक्कत नहीं है।नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसम्ही कला के मौजा तिलवा की घटना है।