कुटीर उद्योग का आधार है गोसेवा- सत्यानंद गिरी .: वाराणसी ,17 जून . गोरक्षा, गो संवर्धन योगी सरकार की प्राथमिकता है . गो सेवा कुटीर उद्योग का आधार है।
गोपालन , गोचर ,गोडहर, गो कुंड , गोशाला हेतु कार्य करना गोरक्षा प्रकोष्ठ का प्रमुख उद्देश्य है*
उक्त बातें विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यानंद गिरी ने श्रृंगेरी मठ , महमूरगंज में विश्व हिंदू महासंघ गो रक्षा प्रकोष्ठ के प्रांतीय अधिवेशन के दूसरे दिन के सत्र को संबोधित करते हुए कही. प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति , गोरक्षा के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण दुबे , अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र कुमार पाठक, मातृशक्ति की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती संतोष मिश्र, धर्माचार्य प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरिओम पाठक , प्रदेश उपाध्यक्ष जयशंकर केसरी , ओम प्रकाश सिंह विषणु कांत चौबे ने योगी सरकार द्वारा गोपालन व कान्हा उपवन हेतु किए गए कार्यों पर चर्चा की.
प्रकोष्ठ प्रभारी दिग्विजय सिंह राणा , गौ रक्षा के प्रदेश महामंत्री मनोज प्रजापति , प्रदेश उपाध्यक्ष संजय पांडे , संभाग प्रभारी मनोज श्रीवास्तव, प्रदेश मंत्री भगवान सिंह यादव , राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह तथा सचिन तिवारी ने कहा कि , योगी सरकार के पहले गोवंश गोशालाओं में कम होते थे वधशालाओं में अधिक . पर, आज गोवंश का संवर्धन व संरक्षण योगी सरकार की प्राथमिकता है .
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजय पाण्डेय, प्रदेश मंत्री आशुतोष ओझा जी ,आशीष अग्रवाल ,आशीष राज गुप्ता धर्मेंद्र मिश्रा मुकेश गुप्ता रोहित शर्मा आकाश मिश्रा प्रशांत मिश्रा राजू पांडे सिद्धार्थ कपूर कमलेश पाण्डेय आचार्य विद्यासागर उपाध्याय अमरीश सिंह संतोष सेठ शास्त्री सौरभ अगवाल रेखा श्रीवास्तव , सुमन पटेल , अमृता श्रीवास्तव इत्यादि लोगों ने वैदिक काल से लेकर आज तक की स्थिति पर गाय के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि , गौ माता ऋषि- कृषि का आधार है . इसलिए गाय को पशु नहीं , मां का दर्जा प्राप्त है़ .गौ सेवा हर व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है.
दूसरे दिन के सत्र समापन पर, जादूगर आर सी योगा के जादू व रंगकर्मी अमित श्रीवास्तव के जटायु की सद्गति प्रस्तुति से हुई. जान को जोखिम में डालकर गोसेवा करने वाले गोरक्षकों को गो रत्न व गोरक्षा सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया .
UP 18 न्यूज से सरफराज खान की रिपोर्ट