पांच पुस्तकों का विमोचन जैनुल आब्दीन का सम्मान
सोनभद्र। असुविधा हिन्दी साहित्यिक पत्रिका परिवार के तत्वावधान में नगर पालिका परिषद सभागार में पांच पुस्तकों का लोकार्पण समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ जिसमें प्रख्यात शायर मरहूम मुनीर बख्स आलम की कृति “हम रहें न रहें” का लोकार्पण तथा प्रथम आलम स्मृति सम्मान गाजीपुर से आये वरिष्ठ साहित्यकार शेख जैनुल आब्दीन को ग्यारह हजार रुपये समेत स्मृतिचिन्ह ,अंग वस्त्रम व दर्जनों साहित्यिक कृतियां प्रदान कर सारस्वत सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ साहित्यकार, शिक्षाविद डा० अर्जुनदास केशरी ने किया एवं संचालन असुविधा के सम्पादक वरिष्ठ कथाकार व साहित्यकार रामनाथ शिवेन्द्र ने किया। मधुरिमा साहित्य गोष्ठी के निदेशक वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर का आशीर्वचन पढ़कर सुनाया गया।
असुविधा के सम्पादक व साहित्यकार रामनाथ शिवेन्द्र “धरती कथा व आदिवाशी पक्ष” व समय तथा साहित्यकर अमरनाथ अजेय की पुस्तक “लोक का आलोक” एवं शहीद प्रबन्धन ट्रस्ट करारी द्वारा प्रकाशित डा० वीरेन्द्र प्रकाश सिंगला की कृति “प्रेरणा” का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम को बतौर अतिथि डा० वी सिंह, ओम प्रकाश त्रिपाठी, समाजसेवी इन्द्रदेव सिंह, महेशानंद भाई, नरेन्द्र नीरव, व्योमकेश शुक्ला, ओम प्रकाश पाठक ने सम्बोधित किया।
द्वितीय सत्र में शायर अशोक तिवारी के संचालन में कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कवियों के सारस्वत सम्मान के पश्चात काव्य पाठ किया गया जिसमें रामनाथ शिवेन्द्र, पं० पारसनाथ मिश्र, नरेन्द्र नीरव, जगदीश पंथी, ईश्वर विरागी, राकेश शरण मिश्र, दीपक केशरवानी, प्रदुम्न त्रिपाठी, विकास वर्मा, प्रभात सिंह चन्देल, दिलीप सिंह दीपक, अरुण तिवारी, दिवाकर द्विवेदी मेघ, सरोज सिंह, कमल नयन तिवारी, आनन्द पाण्डेय, दयाराम दयालु, धर्मेश चौहान, कवियित्री कौशिल्या देवी ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन रचनाओं को सुनाकर माहौल को ऊंचाई प्रदान की।
इस अवशर पर डा कुसुमाकर, आशुतोष कुमार, सुरेश तिवारी, इमरान बख्सी, आलोक सिंह, राम विलास समेत सैकड़ो गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Up18news se chandramohan Shukla ki report