श्री काशी खाद्य व्यापार मंडल विशेश्वरगंज ने वाराणसी कमिशनरेट में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों का किया सम्मान
वाराणसी । श्री काशी खाद्य व्यापार मंडल विशेश्वरगंज की ओर से कुछ माह पूर्व बड़ी पियरी पर गाजीपुर के व्यापारी से हुई 8 लाख की लूट के सफल खुलासे और कुख्यात ईरानी गैंग के पकड़े जाने पर वाराणसी कमिशनरेट में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान विशेश्वरगंज के एक होटल में किया गया*
डीसीपी काशी रामसेवक गौतम, एडीसीपी काशी राजेश पाण्डेय, एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय, क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्विनी पांडेय, चौक थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र सहित पूरी क्राइम ब्रांच टीम और अन्य कर्मचारियों का सम्मान किया गया।