Friday, August 29, 2025

घोरावल में धू धू कर जलता बिजली का केबिन

घोरावल में धू धू कर जलता बिजली का केबिन

सोनभद्र,

घोरावल नगर पंचायत में जर्जर विद्युत तार दुर्घटना का कारण बने हुए हैं ।गौरतलब है कि घोरावल नगर पंचायत में पुलिस चौकी के सामने बिजली का केबिन काफी नीचे लटक रहा है तथा प्रायः आतिशबाजी देखी जाती है। जिसे लेकर नागरिक परेशान रहते हैं। सड़क पर चलने वाले लोगों की जान शासत में रहती है ,कब तार टूट कर गिर जाए कहा नहीं जा सकता लेकिन स्थानीय बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मूक दर्शक बने हुए हैं ।इस मामले की शिकायत कई बार शांति समिति की बैठक और तहसील दिवस में की गई लेकिन समस्या ज्यों का त्यों बना हुआ है। लगभग 15 साल पहले इंसुलेटेड केबिल लगाया गया था जो काफी जर्जर हो गया है लेकिन विभागीय अधिकारी बदलने का नाम नहीं ले रहे हैं। स्थानीय नागरिकों ने शशि कुमार वर्मा, अवध नारायण वर्मा ,लवकुश कुमार ,शहबान अली आदि नागरिकों ने उपरोक्त समस्या की तरफ जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट किया है।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir