*दो-दिवसीय वर्कर का समापन*
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
डीएवी पब्लिक स्कूल, रॉबर्ट्सगंज में दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। विद्यालय के आचार्य डॉ. अंकोर भाटिया जी ने बताया कि डीएवी शैक्षिक केंद्र, नई दिल्ली के तत्वावधान में डीएवी यू.पी.जोन-डी के क्षेत्रीय अधिकारी ए.के. सिंह के निर्देशन में क्षमता निर्माण के दूसरे चरण की स्थापना हुई। इस कार्य में उच्चहार, टांडा, कुमारगंज, रिहंदनगर, खड़िया, अनपरा, परासी, ओबरा, वाराणसी एवं रॉबर्ट्सगंज से कंप्यूटर विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, हिंदी एवं संस्कृत विषय के शिक्षकगण उपस्थित रहे। इन विषयों की योजना में विषय-विशेषज्ञों द्वारा नई शिक्षा नीति-2020 के तहत नई तकनीक से शिक्षकों को पेश किया गया। वर्कॉट वर्किंग हिंदी एवं संस्कृत विषय के पर्यवेक्षक राजकुमार जी, प्राचार्य दवी रिहंदनगर, कंप्यूटर विज्ञान के पर्यवेक्षक प्रतिभा जौहरी, आचार्य दवी ओबरा तथा वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र के पर्यवेक्षक डॉ. अंकर भाटिया, प्राचार्य डीएवी रॉबर्ट्सगंज के निगरानी में संपन्न हुए। वर्कशॉप के समापन के अवसर पर सभी संभावनाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।