आईआईटी बीएचयू में प्रिसिजन इंजीनियरिंग हब का उद्घाटन।
आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन ने बुधवार को मुख्य कार्याशाला के अंतर्गत अयनांश अभियांत्रिकी हब का उद्घाटन किया । यह हब आइडिया से प्रोडक्ट निर्माण तक ईको सिस्टम के रूप में कार्य करेगा। निदेशक प्रो. जैन ने बताया कि अयनांश अभियांत्रिकी हब का मुख्य उद्देश्य औद्योगिक-प्रौद्योगिकी के नए आयामों के विकास में सहयोग देना है। यह हब चार चरणों में बंटा हुआ है। पहला चरण ‘रचनाकार स्थल है जिसमें खोजी गई आइडिया के आधार पर डिजाइन बनाया जाएगा। दूसरे चरण के ‘डिजाइन स्थल में उस डिजाइन को डिजिटल आकार दिया जाएगा। तीसरा चरण ‘टूल रूम है जहां उस डिजिटल आकार की 3डी प्रिटिंग होगी। चौथे चरण के ‘उत्पाद डिजाइन और विकास स्थल में 3डी प्रिंटेड प्रोटोटाइप को वास्तविक प्रोडक्ट में रूपांतरित किया जाएगा। इस मौके पर अधिष्ठाता प्रो. राजीव प्रकाश, प्रो. रजनीश त्यागी एवं प्रो. एलपी सिंह, अधीक्षण अभियंता डा. एसके गुप्ता, प्रो. वाईसी शर्मा आदि उपस्थित थे।