फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा न्यायालय।
सोनभद्र(विनोद मिश्रा)
स्थानीय थाने में 22 जनवरी 2022 को पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 20 / 22 धारा 363 366 आईपीसी में अपहृता की बरामदगी के उपरांत संकलित किए गए साक्ष्य व की गयी विवेचना से प्रकाश में आए वांछित अभियुक्त फुजैल अहमद पुत्र स्वर्गीय हमीद निवासी ग्राम बासूपुर थाना हड़िया जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 26 अप्रैल 2022 को समय करीब 9:05 बजे प्रातः मदैनिया रेलवे क्रासिंग के पास से मय हमराह फोर्स अंतर्गत धारा 376 (3) IPC 5L / 6 पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय रवाना किया गया है।उक्त जानकारी एस ओ प्रदीप कुमार सिंह के हवाले से दी गई ।