बारह कुंडों में विसर्जित होगी मां दुर्गा की प्रतिमा
वाराणसी। शारदीय नवरात्र पर पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है।इसके लिए शहर में 12 कुंड चिह्नित किया गये है। जिनमें लक्ष्मी कुंड,मंदाकिनी कुंड,ईश्वरगंगी तालाब,शंकुलधारा पोखरा,पहड़िया तालाब,गणेशपुर तालाब,विश्व सुंदरी पुल के पास कृत्रिम कुंड, रामनगर,मछोदरी, भिखारी पुर पोखरा, लहरतारा तालाब,व खड़गपुर तालाब शामिल हैं। विसर्जन के दिन थानावार प्रतिमाओं का विसर्जन संबंधित कुंडों में किया जाएगा।इसके लिए यातायात रूट डायवर्जन भी होगा। वहीं नदियों में विसर्जन पर प्रतिबंध रहेगा। दशहरा यानी 24 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन से शुरू होगा। नगर निगम की ओर से संबंधित कुंडों पर व्यवस्थाएं पूरी कर लिया गया है। जबकि वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस और यातायात पुलिस सुरक्षा तथा ट्रैफिक आदि की तैयारियों में लगी हुई है। समितियों के पदाधिकारियों के संग बैठक कर उन्हें उनके पूजा पंडाल की प्रतिमाओं के विसर्जन से संबंधित कुंड की जानकारी दिए जा रहे हैं।अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एस चन्नप्पा ने विसर्जन वाले कुंडों के मार्गों पर विशेष ध्यान देने को कहा है। किसी भी तरह का वाद विवाद न होने पाएं।इसके लिए संबंधित रूटों पर थाना प्रभारियों से निरीक्षण कर अभी से समस्याओ की जानकारी करते हुए तत्काल निस्तारण कराने के लिए कहा गया है।
✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट