कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण
प्रेस नोट
दिनांक-17.07.2021
थाना रोहनिया पुलिस ने वांछित अभियुक्त राहुल यादव को किया गिरफ्तार ।
आज दिनांक 17.07.2021 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद वाराणसी द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में संदिग्ध वाहन/ व्यक्तियों की चेंकिग व तलाश वांछित अभियुक्त के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर ग्रामीण के निर्देशन में थाना प्रभारी रोहनिया के नेतृत्व में उ0नि0 अजय कुमार यादव मय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 528/2020 धारा 363,120बी,323,504,506,343,365,368 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राहुल यादव पुत्र पुनवासी यादव निवासी रेलवे कालोनी उत्तर रेलवे कैण्ट, थाना कैण्ट, जनपद वाराणसी स्थायी पता ग्राम भरथरा कोटवा, थाना लोहता, जनपद वाराणसी ग्रामीण को हरिहरपुर मोड़ थाना रोहनियाँ से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त–
1. राहुल यादव पुत्र पुनवासी यादव निवासी ग्राम ओ0एच0ई0 3-1 सी0डी0 ए.ई.एन. रेलवे कालोनी उत्तर रेलवे कैण्ट थाना कैण्ट वाराणसी स्थायी पता ग्राम भरथरा कोटवा, थाना लोहता, वाराणसी ग्रामीण, उम्र करीब -23 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 528/2020 धारा 363,120बी,323,504,506,343,365,368 भा0द0वि0, थाना रोहनियाँ, वाराणसी ग्रामीण।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 अजय कुमार यादव, थाना रोहनियाँ, जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
2. का0 विकास वर्मा, थाना रोहनिया, जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
3. रि0का0 रंजीत यादव, थाना रोहनियाँ, जनपद वाराणसी ग्रामीण ।