Friday, August 29, 2025

पी0एस0पी0बी0 तीरंदाजी प्रतियोगिता का भव्य तरीके से हुए आयोजन का समापन

पी0एस0पी0बी0 तीरंदाजी प्रतियोगिता का भव्य तरीके से हुए आयोजन का समापन

तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विजेता खिलाड़ियों को भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी पुरस्कार देकर किया सम्मानित

तीरंदाजी प्रतियोगिता के आयोजन से केवल सोनभद्र ही नही बल्कि सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और प्रतिभा दिखाने का मिला अवसर- केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

सोनभद्र। विशिष्ट स्टेडियम तियरा में आयोजित पी0एस0पी0बी0 तीरंदाजी चार दिवसीय प्रतियोगिता का आज भव्य तरीके से समापन किया गया। इस अवसर पर भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तियरा स्टेडियम में पहुच कर सर्व प्रथम वृक्षा रोपण कर उस पौधे को सिंचित करने के पश्चात माननीय मंत्री जी ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विजेता खिलाड़ियो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान मा0 मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह मेरे लिए बहुत हर्ष की बात है कि जिस जनपद सोनभद्र को मैने गोद लिया है उस जनपद में जिला तीरंदाजी संघ द्वारा दुसरी बार पी0एस0पी0बी0 तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन 22 मार्च,2023 से प्रारम्भ होकर 25 मार्च,2023 तक चला। इस प्रतियोगिता के आयोजन से केवल जनपद सोनभद्र को ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के लोगो को तीरंदाजी प्रतियोगिता के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा। और प्रतिभाशाली खिलाड़ियो को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी प्राप्त होगा। उन्होने कहा कि इस तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी जनपद का नाम प्रदेश में ही नही बल्कि देश व अन्र्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करके राष्ट्रीय स्तर पर अपने जनपद का नाम रौशन करेगें। उन्होने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री का यह संदेश है कि ‘‘खेलेगा इंडिया तभी तो बढेगा इंडिया‘‘ प्रधानमंत्री के इस संदेश को आगे बढ़ाना है और जनपद के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का मौका देकर उन्हें आगे बढ़ाने का हर सम्भव प्रयास करना है, इस दौरान उन्होने कहा कि मैं चाहता हॅू कि जनपद में स्र्पोट्स इन्सटीयूट की स्थापना हेतु शीघ्र प्रयास किया जाये और जल्द ही इस स्टेडियम में कोच की नियुक्ति की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये। जिससे कि खिलाड़ियों को बेहतर तरीके का प्रशिक्षण प्राप्त हो, उन्होने कहा कि नीति आयोग के अति पिछड़े जो जनपद चिन्हित है उनमें विकास के मामले में जनपद सोनभद्र की रैंकिंग तिसरी आयी है। यह बहुत हर्ष का विषय है अभी तो जनपद सोनभद्र में हाईमाक्स लाइट, आक्सीजन प्लाॅट सहित अनेक क्षेत्रों में विकास के क्षेत्र में अनेको सराहनीय कार्य किये गये है। और जनपद में निरन्तर इसी प्रकार विकास का कार्य होते रहेगें और जनपद विकास के पथ पर अग्रसर होगा और प्रधानमंत्री के सोच को साकार करना होगा। इस दौरान उन्होने तीरंदाजी करते हुए तीर भी चलाये और निशाना साधा, इस दौरान राज्य सभा सासंद राम सकल, विधायक भूपेश चैबे ने भी तीर चलाकर निशाना साधा। इस दौरान राज्य सभा सासंद राम सकल ने केन्द्रीय मंत्री के प्रति अभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता आपके निर्देशन में दिन-प्रति दिन आगे बढ़ेगा। और अनेक प्रतिभाशाली खिलाड़ी आगे के प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेगें और जनपद का नाम रोशन करेगें। इस दौरान विधायक दूद्धी रामदूलार गौड़, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चैबे, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, उप जिलाधिकारी सदर रमेश कुमार, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चैहान, परियोजना निदेशक आर0एस0 मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण अधिकारी उपस्थित रहें।

Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ ✍️✍️✍️✍️✍️✍️

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir