आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर कोरोना योद्धाओं में किया गया नि:शुल्क मास्क वितरण।
( मधुपुर सोनभद्र )
सोनभद्र जिले के सुकृत चौकी में “अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट” के टीम के द्वारा कोरोना योद्धाओं अर्थात समस्त पुलिस टीम को सेनीटाइज किया गया तथा उन्हें नि:शुल्क मास्क वितरण किया गया। इस अवसर पर चौकी इंचार्ज राजेश कुमार सिंह कहे कि लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखना चाहिए और मास्क का उपयोग करें। संकट की इस घड़ी में समस्त देशवासियों को कोरोना के इस चेन को तोड़ने में अपना पूरा पूरा योगदान और सहयोग प्रदान करना चाहिए। इस अवसर पर सुकृत पुलिस चौकी के समस्त टीम सहित “अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट” के राष्ट्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह मौर्य, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, जिला सचिव सोनभद्र बृजेश कुमार सिंह, जिला उप सचिव रविंद्र कुमार मौर्य, बिजनेस कोऑर्डिनेटर निशांत कुमार सोनकर, इरशाद अहमद, अरमान अहमद, अजय कुमार खरवार, विशाल कुमार मौर्य, अजय कुमार मौर्य एडवोकेट, शुभम कुमार तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर पंपलेट के द्वारा लोगों को जागरूक भी किया गया तथा कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए सब लोगों ने शपथ ली ।