रोटरी क्लब वाराणसी सेन्ट्रल द्वारा ज्योतिपर्व दीपावली मिलन समारोह का आयोजन 27 अक्टूबर 2022 को स्थानीय सगुन लॉन महमूरगंज में किया गया । इस अवसर पर कमिश्नर वाराणसी मण्डल श्री कौशल राज शर्मा सपरिवार मुख्यअतिथि थे ।
इस असवर पर लक्ष्मी पूजन, गंगा आरती की मनोहारी प्रस्तुति , विभिन्न मनोरंजक खेल, म्यूजिकल हाऊजी, संगीत निशा, दीपावली डांडिया, जैकपोट ड्रा, 360° सेल्फी शॉट का आयोजन किया गया । संचालन श्रीमती शैली सेठ, सीमा अग्रवाल , काजल गौतम ने किया ।
प्रबंधन कार्य अंजली- संजय गुप्ता , शशि- संदीप तुलस्यान, शशि – गोविन्द किशनानी, अलका- ललित गुप्ता, ने किया ।
अध्यक्षता मनोज जाजोदिया, धन्यवाद प्रकाश संजीव माहेश्वरी द्वारा किया गया I
लक्ष्मी पूजन श्री कुमार अग्रवाल , शिशिर बाजपेई , प्रदीप अग्रवाल ,आर के चौधरी , राजेंद्र गोयंका, विजय मोदी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थेl अतिथियों का स्वागत अजय गौतम और अजीत मल्होत्रा द्वारा किया गया । विभिन्न खेलों में विजेताओं को पुरष्कृत किया गया ।