*प्रशासन एकादश बनाम विधायक एकादश के बीच खेला गया किक्रेट मैच।
प्रशासन एकादश की टीम ने विधायक एकादश की टीम को 06 रन से हराकर जीता कप।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
आज नव वर्ष के मंगल बेला पर हाइडिल मैदान, रॉबर्ट्सगंज के ग्राउण्ड पर प्रशासन एकादश व विधायक एकादश के बीच किक्रेट मैच खेला गया । प्रशासन एकादश के कप्तान चन्द्र विजय सिंह व विधायक एकादश के कप्तान भूपेश चौबे के बीच खेल ग्राउण्ड में टॉस हुआ, प्रशासन एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 149 रन बनाए जबकि विधायक एकादश की टीम बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में सिर्फ 143 रन ही बना पायी। जिससे प्रशासन एकादश की टीम ने 06 रन से मैच जीत ली तथा मैच में प्रशासन की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करने वाले उपजिलाधिकारी सदर रमेश कुमार को मैन ऑफ द मैच एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह को बेस्ट फील्डर के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।