Friday, August 29, 2025

क्रिटिकॉन-२०२२ कल से हेरिटेज आई.एम.एस. में

क्रिटिकॉन-२०२२ कल से हेरिटेज आई.एम.एस. में

गंभीर चिकित्सा संबन्धी अन्तर्राष्ट्रीय कान्प्रेâन्स क्रिटिकॉन का आयोजन प्रतिवर्ष देश के विभिन्न स्थानों पर इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसीन द्वारा आयोजित किया जाता है, इस वर्ष क्रिटिकॉन-२०२२, ११वाँ उ.प्र, उत्तराखण्ड स्टेट चैप्टर का आयोजन वाराणसी स्थित हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में दिनांक ३ जून से ५ जून तक किया जा रहा है जिसमें देश विदेश से ५०० चिकित्सक हिस्सा ले रहे हैं। पत्रकार वार्ता में इस बात की जानकारी देते हुए क्रिटिकॉन-२०२२ के आर्गेनाइजिंग सेव्रेâटरी डॉ.बिक्रम गुप्ता और संस्थान के असिस्टेंट डाइरेक्टर डॉ.आकाश राय ने बताया कि, क्रिटिकान-२०२२ की थीम है ‘‘क्रिटिकल केयर प्रâॉम बेंच टू बेड साइड’’ शिक्षण प्रशिक्षण से प्राप्त विधाओं को बेंच अर्थात कक्षा तक सीमित न रखते हुए रोगियों के पूर्ण लाभ हेतु उनके बिस्तरों तक ले जाना है। कांप्रेâन्स के पहले दिन हेरिटेज आई.एम.एस. में वर्वâशॉप का आयोजन किया जाएगा जिसमें मैकेनिकल वेंटिलेशन तथा ए० बी० जी०, होमोडायनिमिक मानिटरिंग तथा पोकस, नर्सिंग गम्भीर देखभाल एवं बी०सी० एल०एस०/ , एक्स्ट्राकॉपोरियल मेम्ब्रेन आक्सीकरण तथा कान्टीनियुस रिनल रिप्लेसमेंट थेरेपि विषयों पर शिक्षण और प्रशिक्षण दिया जाएगा। ४ जून को क्रिटिकॉन-२०२२ का उद्घाटन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन महमूरगंज स्थित लान में होगा जहां अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति डॉ.ए.के.सिंह द्वारा कांपेâन्स का उद्घाटन किया जाएगा। इसी क्रम में क्रिटिकल केयर पर डॉ.बिक्रम गुप्ता, डॉ.सैय्यद मुईद अहमद द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘क्रिटिकल केयर मेडिसीन प्रâॉम बेंच टू बेड साइड’’ का और इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसीन, उ.प्र, उत्तराखण्ड स्टेट चैप्टर के न्यूज लेटर का विमोचन भी किया जाएगा। चीफ पैट्रन डॉ.सिद्धार्थ राय, ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ.प्रो.डी.के.सिंह के दिशा निर्देशन में पूरे कांप्रेâन्स का आयोजन होगा। ०५ जून को कांप्रेâन्स का समापन किया जायेगा। गौरतलब है कि विगत चार माह से ऑनलाइन चल रही क्विज प्रतियोगिता से चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। उ.प्र, उत्तराखण्ड स्टेट चैप्टर के चयनित चिकित्सकों को बेस्ट क्रिटिकल केयर डॉक्टर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। पत्रकार वार्ता के में संस्थान के प्राचार्य डॉ.वी.के.मेहता, विभागाध्यक्ष एनेस्थीसिया डॉ.पुष्कर रंजन मुख्य रूप से उपस्थित थे। डॉ.आकाश राय ने कहा कि इस कॉन्फ्रेंस का मुुख्य उद्देश्य गंभीर मरीजों को सही समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir