*’ स्वतंत्र भारत @ 75 : सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन*
चन्दौली ब्यूरो/पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) में दिनांक 26 अक्टूबर 2021 से 01 नवंबर 2021 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2021 मनाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 29 अक्टूबर 2021, शुक्रवार को डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में इस वर्ष की थीम ‘स्वतंत्र भारत @75 : सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता’ पर एक कार्यशाला का आयोजन पूर्व मध्य रेल के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक सह मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री सुजीत कुमार मिश्रा के तत्वावधान एवं दिशा-निर्देशन में किया गया। इस कार्यशाला में मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार पाण्डेय तथा पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर से सतर्कता विभाग के विभिन्न अधिकारी एवं डीडीयू मंडल के अधिकारीगण उपस्थित रहे।