तेज रफ्तार ट्रेलर डिवाइडर से टकराकर पलटी ।
सोनभद्र(विनोद मिश्रा)
बीना चौकी क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर ग्राम मिश्रा में खड़िया से अनपरा की तरफ कोयला लेकर जा रही ट्रेलर स्पीड में डिवाइडर पार करते हुए पलट गई बाल-बाल बचा ड्राइवर
उपस्थित ग्रामीण जनता की मानें तो 3 बजे के आसपास तेज रफ्तार से लेकर निकल रहा था तभी उसके बाय से एक दूसरा ट्रेलर निकलने का प्रयास कर रहा था कि वह पीछे से टक्कर लग गई आगे की गाड़ी का स्पीड होने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए पलट गई | ड्राइवर बाल बाल बच गया | ग्रामीण जनता प्रशासन को सूचना दिए | सूचना पाकर पहुंची प्रशासन गाड़ी को उठाने में लग गई | ग्रामीणों का कहना है कि ड्राइवर स्पीड में चलाते हैं परंतु कंट्रोल न कर पाने के कारण आए दिन इस तरह की घटना बार-बार हो रहा है