जाल्हूपुर (वाराणसी)। रविवार रात भगतुआ तिराहे पर जाल्हूपुर चौकी पुलिस ने पशु तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। चौकी प्रभारी लल्लन सिंह, उप निरीक्षक दिलीप सिंह, हेड कांस्टेबल बृजभूषण व विजय प्रताप के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान चौबेपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो (UP 16 X 0120) पुलिस को देखकर बलुआघाट-पहाड़ियां मार्ग पर भागने लगी।
पुलिस ने पीछा किया तो वाहन चालक भदिवां गांव के पास स्कार्पियो छोड़कर फरार हो गया। स्कार्पियो की जांच करने पर उसमें एक गाय और दो बछड़े बेहद क्रूरता से बांधकर लादे गए मिले। गाड़ी के शीशे पर “आर्मी” लिखा था, जिससे शक और भी गहरा गया।
स्कार्पियो को बुलडोजर से चौकी लाया गया, जहां दरवाजा तोड़कर मवेशियों को निकाला गया। पशुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। इस मामले में पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि स्कार्पियो सीज कर दी गई है और फरार चालक की तलाश जारी है।