Friday, August 29, 2025

कुए मे मिला अधेड़ महिला का उतराया शव   परिजनों में मचा कोहराम।  करमा/सोनभद्र

कुए मे मिला अधेड़ महिला का उतराया शव

परिजनों में मचा कोहराम।

करमा/सोनभद्र

करमा थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव में बिगत चार दिन से लापता महिला का शव घर से लगभग दो सौ मीटर कुएं में उतराया मिलने से सनसनी फैल गयी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा थाना क्षेत्र के पटेहरा गाँव मे बिगत26 मार्च से ही उर्मिला देवी (45 ) पत्नी प्रेमनाथ लापता थी।

परिजनों ने खोजबीन किया लेकिन पता नही चल पाया।परिजनों के अनुसार जिसकी सूचना थाने में मंगलवार को दी गयी थी। बुधवार को गाँव के ही कैलाश की पत्नी अपने कुएं में पानी भरने गयी तो एक महिला की लाश को कुएं में देखा यह देखते हुए शोर-शराबा शुरू कर दी। हल्ला गुल्ला सुनकर गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए।और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही करमा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह मय फोर्स व सीओ घोरावल संजीव कटियार भी मौके पर पहुंचकर महिला को कुए से निकलवाया। निकलवाने के बाद उसकी पहचान लापता महिला उर्मिला देवी पत्नी प्रेमनाथ के रूप में की गई ।पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई । महिला का शव कुएं में कैसे पहुंचा यह स्पष्ट नहीं हो पाया है ।सीओ संजीव कटियार का कहना है कि पी, एम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। मृतका को एक पुत्र व दो पुत्रियाँ हैं। मृतका की सास रामवंती का कहना है कि 26मार्च को रात में खाना खाने के बाद सब लोग सो गए थे वह कब घर से गयी पता नही चल पाया। बुद्धवारको उसका शव कुए मे मिला।

Up18news report by Chandra Mohan Shukla

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir