Friday, August 29, 2025

संपन्न हुआ दीक्षा कार्यक्रम। लोगों ने ली धम्म दीक्षा। 

संपन्न हुआ दीक्षा कार्यक्रम। लोगों ने ली धम्म दीक्षा।

सोनभद्र जिले के सुकृत चौकी अंतर्गत ग्राम सभा बघोर में धम्मदीक्षा कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में दीक्षा धम्म गुरु भिच्क्षु बुद्ध ज्योति (न्यू सारनाथ) के द्वारा लोगों को धम्म दीक्षा दिया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक उपासक जयप्रकाश तथा बलवंत जी के द्वारा किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम राष्ट्रीय बौद्ध जन जागरण ट्रस्ट सारनाथ के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बुद्ध वंदना, त्रिशरण पंचशील का पाठ अर्थ सहित बतलाकर किया गया तथा शीलवान बनने की दीक्षा दी गई। जिसमें काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए इस दौरान दीक्षा प्रशस्ति पत्र भी वितरित किया गया। इस दौरान उपासक और उपासिका के रूप में सरिता, अंजू, सोनी, चंद्रकला, चंदा, बंदना, सुमन, अनुपमा, अरविंद, राजेंद्र, आनंद, रविंद्र, बुद्धिराम, जयप्रकाश, अवधेश, कमलेश, विजय, प्रदीप, विजयनारायन, आकाश तथा बलवंत की उपस्थिति रही।

 

(T T M NEWS मधुपुर सोनभद्र से अजय कुमार की रिपोर्ट)

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir