रविवार दिनांक 6 जून को सुबह 10 बजे 18 वर्ष से 44 वर्ष के लाभार्थी कोविन पोर्टल पर कर सकेगे रजिस्ट्रेशन
*18 वर्ष से 44 वर्ष के सभी लाभार्थी पूरे एक सप्ताह के लिए कोविड टीकाकरण हेतु करायें रजिस्ट्रेशन*
*18 वर्ष से 44 वर्ष के लाभार्थी कोवैक्सीन के दूसरे डोज हेतु कोविड पोर्टल पर करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन*
*महिलाओं के लिए जिला महिला चिकित्सालय कबीर चौरा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आराजी लाइन पर महिला स्पेशल कोविड टीकाकरण सत्र बनाया गया*
*टीकाकरण का शेड्यूल 7 जून से होगा शुरू*
वाराणसी, 5 जून 2021
*जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा* के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। रविवार सुबह 10.00 बजे 18 वर्ष से 44 वर्ष के लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन खुल जायेगा। सभी लाभार्थी अपने मोबाइल से या जन सेवा केंद्र से अपना रजिस्ट्रेशन कराकर स्लॉट अवश्य बुक करा लें। 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभार्थी पहले से ही cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराने के पश्चात अपने नजदीकी केन्द्र का स्लॉट बुक कराकर आईडी के साथ सुविधानुसार नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहुँचे। स्लॉट बुक करने के बाद लाभार्थियों को 4 डिजिट का एक सिक्योरिटी कोड मिलेगा। उस कोड के साथ ही अपने निर्धारित टीकाकरण केंद्र पर पहुँचे।
*मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह* ने बताया कि दिनांक 7 जून 2021 से 12 जून 2021 तक पूरे एक सप्ताह के लिए पोर्टल पर स्लॉट खोले जा रहे हैं। 18 वर्ष से 44 वर्ष के सभी लाभार्थी जिन्हें दूसरा डोज 7 जून 2021 से 12 जून 2021 के बीच कोवैक्सीन के लगने हैं उनके लिए भी पोर्टल पर स्लॉट रविवार सुबह 10:00 बजे से खोले जा रहे हैं। सभी लाभार्थी अपना स्लॉट अवश्य बुक करा लें और अपने शेड्यूल के अनुसार ही अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जनपद में 7 जून 2021 से जिला महिला चिकित्सालय कबीर चौरा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आराजी लाइन पर दो महिला स्पेशल टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जा रहा है इन सत्रों पर महिलाएं पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर अपना टीकाकरण करा सकती हैं ।